10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमें समाज के बीच प्रेम एकता और विश्वास पर कार्य करना है: बिशप मुरेल

हमें समाज के बीच प्रेम एकता और विश्वास पर कार्य करना है: बिशप मुरेल

वरीय संवाददाता, सिमडेगा जीइएल चर्च बुधरा टोली में पाद्रीपन में 15वां मिशन पर्व समारोह हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ नयी मंडली में मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिशप मुरेल पारादिश बिलुंग, विधायक भूषण बाड़ा, उपायुक्त कंचन सिंह, जिप सदस्य जोसिमा खाखा तथा एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी उपस्थित थे. सभी अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. मंडली सदस्यों ने किया. मौके पर एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी. कई धार्मिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. मौके पर बिशप मुरेल पारादिश बिलुंग ने कहा कि मिशन पर्व आत्मिक जागरण और समाज सेवा का प्रतीक है. हमें समाज के बीच प्रेम, एकता और विश्वास का संदेश को लेकर कार्य करना है. बिशप ने मसीही समुदाय से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर समाज में शांति, सहयोग और नैतिकता के मूल्यों को सशक्त बनायें.

एकजुट होकर प्रेम व एकता के मार्ग पर चलना है: विधायक

विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि इस तरह का आयोजन समाज के नैतिक और आध्यात्मिक विकास का प्रमुख स्तंभ है. जीइएल चर्च बुधरा टोली ने न केवल धार्मिक क्षेत्र में बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया है. आज समाज में भेदभाव, हिंसा और असहिष्णुता की घटनाएं बढ़ रही हैं. लेकिन हमें एकजुट होकर प्रेम, शांति और एकता के मार्ग पर चलना है. सच्चा धर्म मानवता की सेवा में निहित है. समाज के पिछड़े वर्गों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए हमें कार्य करना होगा. विधायक ने जीइएल चर्च द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा एवं समाज सेवा के कार्यों की सराहना की.

प्रेम ही एक-दूसरे को जोड़ने वाली सबसे बड़ी शक्ति है: उपायुक्त

उपायुक्त कंचन सिंह ने कहा कि ईश्वर परमेश्वर प्रेम हैं. प्रेम के बिना जीवन अधूरा और निरर्थक है, क्योंकि प्रेम ही एक-दूसरे को जोड़ने वाली सबसे बड़ी शक्ति है. प्रेम के माध्यम से ही हम संस्कृति और समाज का विकास कर सकते हैं तथा एकजुट रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें सार्वजनिक विकास के लिए सदैव संकल्पित रहना चाहिए और एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए. संसार के सभी धर्म भले ही अलग-अलग मार्ग दिखाते हों पर उनका मूल संदेश एक ही है. यह हमारे पुरखों से मिली मूल्यवान विरासत है, जिसे हमें आगे बढ़ाना है. कंचन सिंह ने कहा कि हमारा विश्वास दृढ़ होना चाहिए. क्योंकि विश्वास ही प्रगति का आधार है. कहा मिशनरियों के प्रयासों से हमारा समाज शिक्षित हुआ है. जिसके लिए हमें आभार प्रकट करना चाहिए.

सभी जीवों की सेवा ही सच्चे इंसान की पहचान: जोसिमा खाखा

जिप सदस्य सह कांग्रेस महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जोसिमा खाखा ने कहा कि मिशन पर्व हमें एक-दूसरे की सेवा और सहयोग की भावना को मजबूत करने का अवसर देता है. ग़रीबों, सभी जीवों का सेवा ही सच्चे इंसान की पहचान है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज को जोड़ने और संस्कृति को सशक्त करने का कार्य करते हैं.

इनकी रही सराहनीय भूमिका

समारोह का संचालन पेरिस अध्यक्ष सह चेयरमैन पादरी जेम्स जोजो ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना एवं स्तुति-गान से हुई. कार्यक्रम को सफल बनाने में चेयरमैन प्रचारक लोंगोई डुंगडुंग, मंडली सचिव माईकल पूर्ति, कोषाध्यक्ष ललित कंडुलना, भवन कोषाध्यक्ष विजय टोप्पो, सहसचिव अरुण केरकेट्टा, न्यू कोषाध्यक्ष विनय बा:, पेरस अध्यक्ष पादरी जेम्स जोजो, सचिव महिमा केरकेट्टा, सभापति बिनोद कुल्लू, कोषाध्यक्ष स्वर्णलता कंडुलना समेत बड़ी संख्या में पादरीगण, प्रचारकगण, चर्च पदाधिकारी एवं मसीही विश्वासी उपस्थित थे. मौके पर चर्च परिसर में निर्मित संडे स्कूल का भी अतिथियों ने उद्घाटन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel