सिमडेगा. संस्था नगर अपना कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की बैठक अध्यक्ष चन्दन डे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वर्ष 2025 में किये गये कार्यों पर चर्चा की गयी. साथ ही कुछ कार्य जो अपूर्ण है उन कार्यों को वर्ष 2026 में पूरे करने की बात कही गयी. शहर के साथ जिला में भी प्रशासन के द्वारा खेल तथा पर्यटन पर किये गये कार्यों की प्रशंसा की गयी. परिषद क्षेत्र में नगरीय सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सड़क पर रोशनी तथा सड़कों का पक्कीकरण, सोलर आधारित जल मीनार का निर्माण के लिए नगर तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया गया. किंतु अभी भी कई टोलों के सड़कों पर रोशनी तथा सड़क का पक्कीकरण का कार्य नहीं हो पाया है, उसे शीघ्र पूरा करने की मांग की गयी. अध्यक्ष चन्दन डे के द्वारा सदस्यों को पूर्व की भांति अपनी टोलो में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता अभियान चलाने की बात कही गयी. नये वर्ष के उत्साह को संयमित और सुरक्षित तरीके से मनाने का आग्रह किया गया. साथ सभी सदस्यों, समर्थकों तथा परिषद क्षेत्र के निवासियों को नव वर्ष की शुभकामना दी गयी. बैठक में मातियस लकड़ा, नतालियान लकड़ा, शंकर गोसाई, अंजन केरकेट्टा, विजय किंडो, विमल नायक, प्रफुल, विलियम डुंगडुंग, राजेंद्र बड़ाइक, संदीप डुंगडुंग, गणेश साहू,बजरंग साहू एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

