36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्राउन शुगर के साथ दो लोग गिरफ्तार, जेल

ब्राउन शुगर के साथ दो लोग गिरफ्तार, जेल

कोलेबिरा. कोलेबिरा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह ने बताया कि कोलेबिरा पुलिस को ब्राउन शुगर के सप्लाई की लगातार सूचनाएं मिल रही थी. कोलेबिरा पुलिस थाना क्षेत्र में नशे पर लगाम लगाने के लिए लगातार नशामुक्ति अभियान चला रही है. ब्राउन शुगर के सप्लायरों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारी कोलेबिरा के नेतृत्व में टीम बनायी गयी. इसके बाद बीती शाम कोलेबिरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी कोलेबिरा निवासी प्रशांत बड़ाइक व विपिन कुमार नंद को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी के पास से ब्राउन शुगर की 34 पुड़िया जिसका कुल वजन 4.34 ग्राम है बरामद किया गया है. इस संबंध में कोलेबिरा थाना में उक्त दोनों आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह ने प्रखंड के ग्रामीणों से अपील की है कि अवैध मादक पदार्थ, गांजा अथवा ब्राउन शुगर के कारोबार में संलिप्त सभी लोग सावधान हो जायें. क्षेत्र में नशे का कारोबार बंद करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अभियान में थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह, एसआइ टिंकू कुमार वर्मा, एसआइ वन बिहार कुमार, एएसआइ कौशल किशोर सिंह, एएसआइ इंद्रजीत समद शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel