20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छिंदा नदी पर बने पुल पर पानी चढ़ने से आठ घंटे बाधित रहा आवागमन

छिंदा नदी पर बने पुल पर पानी चढ़ने से आठ घंटे बाधित रहा आवागमन

ठेठईटांगर. तीन दिनों से बारिश होने से प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शुक्रवार को छिंदा नदी का पानी पुल पर से बहने के कारण आवागमन आठ घंटे तक बाधित रहा. बारिश के कारण प्रखंड की सभी नदी, तालाब व खेतों में पानी भर गया है. गुरुवार को रात में इतनी अधिक बारिश हुई कि ठेठईटांगर-बोलबा पथ पर स्थित छिंदा नदी में एकाएक पानी भर गया और पुल के उपर से पानी बहने लगा. इससे बोलबा से ठेठईटांगर होते हुए सिमडेगा जानेवाले लोग पुल के पार ही फंस गये. प्रशासन को जानकारी मिलने पर अंचलाधिकारी कमलेश उंराव, पुलिस पदाधिकारी राजेश शर्मा पुलिस बल के साथ पुल के समीप पहुंचे और कोई अप्रिय घटनाएं न घटे इसको लेकर पुल के दोनों छोर पर पुलिस तैनात कर लोगों को पुल पार करने से मना कर दिया. लोग दूसरे रास्ते से आवाजाही कर रहे थे. अपराह्न लगभग तीन बजे पानी कम होने के बाद लोगों को सावधानीपूर्वक पुल पार करने की छूट दी गयी. इस दौरान लगभग आठ घंटे आवागमन बाधित रहा.

पानी कम होने पर शुरू हुआ आवागमन

जलडेगा. प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन चार दिनों से हो रही बारिश से सिमडेगा-जलडेगा मुख्य मार्ग के बलडेगा स्थित लुड़गी नदी के पुल से तीन फीट ऊपर बरसाती पानी बहने लगा. फलस्वरूप शुक्रवार को सुबह 11 बजे से डेढ़ बजे तक करीब तक आवागमन बाधित रहा. पुल से नीचे बरसाती पानी बहने के बाद आवागमन सुचारू हो पाया. इधर जलडेगा-ओड़गा मुख्य पथ के घाघ नाला स्थित पुल से नीचे पानी होने के बाद शुक्रवार को 11 बजे आवागमन बहाल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel