सिमडेगा. केरसई थाना क्षेत्र से तीन बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया है. एक बाल श्रमिक की उम्र 15 वर्ष है, जबकि दो बालकों की उम्र लगभग आठ वर्ष है. जानकारी के मुताबिक जिले के बाल कल्याण समिति को स्वयंसेवी संस्था छोटानागपुर कल्याण निकेतन की सचिव प्रियंका सिन्हा से इस संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी. इसके बाद समिति के चेयरपर्सन अभिषेक जौरिहार ने चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्य अजीत कुल्लू, संस्था के सचिव, रोहित कुमार को साथ लेकर केरसई थाना पुलिस के सहयोग से रेस्क्यू किया गया. दो बच्चे को बाजार क्षेत्र से तस्लीम अंसारी की बाइक रिपेयरिंग दुकान से और मुकेश प्रसाद के हीरो शोरूम वन दुर्गा रोड से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया. कार्य में थाना के पुअनि जितेंद्र टुडू, सअनि अवधेश कुमार समेत अन्य जवानों ने अहम भूमिका निभायी.
सदन में शारीरिक शिक्षकों के पदस्थापन की रखी मांग
सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा ने जिले के नव उत्क्रमित उवि में रिक्त पद के अनुरूप शारीरिक शिक्षकों के पदस्थापना कराने की मांग को लेकर विस सत्र में आवाज उठायी. विस सत्र के तारांकित प्रश्न में विधायक भूषण बाड़ा ने पूछा है कि क्या सिमडेगा जिले में उच्च विद्यालय की संख्या 51 हैं. इस पर सरकार द्वारा बताया गया कि जिले के चार मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमित करने के बाद उच्च विद्यालय की संख्या कुल 55 हो गयी हैं. विधायक ने पूछा कि क्या जिले के 51 उच्च विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक के कुल 47 पद स्वीकृत हैं. जबकि मात्र 30 शारीरिक शिक्षक कार्यरत हैं. जबकि नव उत्क्रमित उच्च विद्यालयों जैसे उवि सलडेगा, उवि सिमडेगा, उर्दू उवि खैरनटोली उवि जितिया टोली में अब तक शारीरिक शिक्षक का पद स्वीकृत नहीं है. विधायक के इन दोनों सवालों को सरकार ने स्वीकारते हुए कहा कि नव उत्क्रमित उवि विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के पद सृजन की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है. विधायक ने लावारिश मवेशियों के रख-रखाव के लिए जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय में कांजी हाउस निर्माण को लेकर भी सत्र में आवाज उठायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है