20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

-खिलाड़ियों के लिए खेल के क्षेत्र में है असीम संभावनाएं: बिक्सल कोंगाड़ी

ठेठईटांगर प्रखंड के कोनमेजरा पंचायत के आसानबेड़ा में नवयुवक संग के तत्वावधान में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया.

सिमडेगा: ठेठईटांगर प्रखंड के कोनमेजरा पंचायत के आसानबेड़ा में नवयुवक संग के तत्वाधान में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच में हारापानी ने ब्लैक टाइगर बुरापहाड़ को 1-0 से हरा कर खिलाब पर कब्जा जमाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी उपस्थित थे. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच की शुरूआत की. मौके पर उन्होंने कहा कि जीवन मे खेल जरूरी है. खेल से शारिरिक और मानसिक विकास होता है.खिलाड़ियों के लिए खेल के क्षेत्र में है असीम संभावनाएं हैं. गांव क्षेत्रों में इस तरह के हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है. झारखंड सरकार खेल एवं खिलाडि़यों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. आज सिमडेगा जिला खेल के क्षेत्र में काफी तेजी के साथ आगे बढ़ा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार अच्छे खिलाड़ियों को सम्मान देने के साथ साथ नौकरी भी दे रही है.मौके पर मनोज कोनबेगी, जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, विजय प्रसाद, मुखिया सुषमा बिलुंग, पंचायत अध्यक्ष लोरेंग डुंगडुंग, रेने टेटे, मीरस डुंगडुंग, बसंत बा, महिमा केरकेट्टा, गुलशन मांझी, परवेज पौल केरकेट्टा, दीपक केरकेट्टा, विजय केरकेट्टा, छोटेश्वर मांझी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel