बोलबा. प्रखंड के बेहरीनबासा पंचायत के पालेमुंडा डाइरटांड़ में शुक्रवार की रात्रि एक किराना दुकान में चोरी कर ली गयी. जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 12 बजे अनिल केरकेट्टा के घर में ही स्थित दुकान में बोलेरो वाहन से अज्ञात अपराधी पहुंचे. अपराधियों ने अनिल केरकेट्टा को घर को बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद किराना दुकान का ताला तोड़कर तेल, साबुन, पेन, कॉपी, प्रिंटर मशीन सहित कैश की चोरी कर ली. साथ ही लगभग 50 लीटर पेट्रोल भी उठा ले गये. बाहर से घर बंद होने के कारण अनिल केरकेट्टा ने आसपास के लोगों को फोन कर जानकारी दी. सूचना पर पड़ोसी बाहर निकले और टॉर्च की रोशनी देखा तो दो तीन अपराधी दिखायी दिये. उनके हाथों में बंदूक जैसे हथियार भी थे, जिससे स्थानीय लोग डर गये और घर से बाहर नहीं निकल सके.घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और घटना की जानकारी ली. इस संबंध में थाना प्रभारी देवीदास मुर्मू ने कहा कि कहीं भी ग्रामीण क्षेत्रों पर इस तरह की घटना होती है तो पुलिस को तुरंत जानकारी दें. उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल जितने भी अपराधी हैं, उनको पकड़ कर जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

