सिमडेगा. रामरेखाधाम मेला की तैयारी को लेकर जिला परिषद अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा ने मेला स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया.इस दौरान रामरेखाधाम के महंत से भी मिले और वहां की समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने आश्वासन दिया कि मेला के दौरान आने वाली सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. उन्होंने जिला परिषद द्वारा निर्माण किए जा रहे डाक बंगला का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में निर्माण कार्य में कुछ त्रुटियां पायी गयी. जिन्हें तत्काल सुधारने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान झामुमो जिला सचिव सफीक खान,केंद्रीय समिति सदस्य नुसरत खातुन आदि भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

