जलडेगा. प्रखंड के कोनमेरला खास बस्ती में पिछले दो माह से ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने से गांव के लगभग 120 परिवार अंधेरे में रहने को विवश हैं. गांव के ललित कुमार साहू, मो अताउल रहमान, दोहाल साहू, मोतीउर रहमान, अजीत नाग, मो अफजाउर रहमान, घुरन नाग, मो असलम अंसारी, मधुसूदन सामंत, मुकुंद साहू, डोमन नाग, विनोद कुमार द्विवेदी आदि ने कहा कि दो महीना पूर्व विद्युत ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाने की सूचना विभाग को देने के बावजूद अब तक विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया. इसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने विभाग से गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की मांग की है. नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की गयी जलडेगा. श्री दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना विधि विधान के साथ की गयी. पंडित अरुण कुमार मिश्रा ने पूजा करायी. यजमान की भूमिका दिनेश कुमार साहू, जयंती देवी एवं नंदकिशोर सिंह ने निभायी. पूजन व आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. इस बीच श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. संध्या में सामूहिक आरती हुई. जहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मौके पर रामावतार अग्रवाल, महेश साहू, पन्ना लाल साहू, सुबास साहू, संजय अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, कमल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल,दया साहु, जसवंत साहू, शंकर पति, विश्वनाथ साहू, अमित गोयल, रामेश्वर सिंह, हेमशरण सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

