सिमडेगा. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक सिमडेगा शाखा ने जीनियस पब्लिक प्लस टू स्कूल कॉलेज रोड सिमडेगा में सतर्कता एवं जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक अवधेश कुमार झा द्वारा छात्र-छात्राओं को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलायी गयी. कार्यक्रम के दौरान छात्रों को बैंकिंग संबंधी विभिन्न जानकारियां दी गयी. साथ ही उन्हें भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के प्रति जागरूक किया गया. शाखा प्रबंधक ने छात्रों को अपने भविष्य के लिए शिक्षा के महत्व के बारे में भी बताया.कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा ली. जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और ईमानदारी के साथ काम करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक सगीर अहम सहित , शिक्षक और बैंक कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

