जलडेगा. आरसी चर्च जलडेगा में दो दिवसीय जलडेगा भिखारीएट महिला संघ का 10वां वार्षिक अधिवेशन का आयोजन रविवार को किया गया. अधिवेशन में फादर सह डीन जेवियर के अगुवाई में मिस्सा पूजा से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. फादर सह डीन जेवियर ने अपने संदेश में कहा कि हम अपने विश्वास में दृढ़ रहकर ही धार्मिक, आर्थिक, सामाजिक कार्यों को अच्छी तरह से कर सकते है. प्रभु यीशु के देह धारण के 2025 वर्षों का जुबली सभी लोगों के जीवन में आशा प्रदान करें. सभी का विकास हो. हमें नवीनीकरण करना है. हम विश्वास, आशा, अधिकार के ज्वाला को प्रज्ज्वलित करें. यीशु में विश्वास को मजबूत करें. हम मिलकर विकास करें. उन्होंने विभिन्न रोजगार की संभावनाओं का भी जिक्र किया. जिप सदस्य रोजालिया शांता कंडुलना ने रोजगार की संभावनाएं, धर्म सिद्धांत पर प्रकाश डाला. मौके पर फादर अनुप कुजूर, फादर आरगेट हेरमन सहित कई अन्य लोगो ने भी अधिवेशन को संबोधित किया. मंच संचालन सिस्टर अशरीता एवं धन्यवाद ज्ञापन फादर फ्रांसिस जेवियर सोरेंग ने किया. मौके पर फादर अनिल बाड़ा, फादर राजेन सोरेंग, विश्वासी शिलानंद सुरीन, सिल्वेस्टर आई़द, अनिमा, लिलि, सोशांति मिंज, सेवती, मरियम, कमला सहित कई अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है