20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कलश स्थापना के साथ 22 सितंबर से शुरू होगी नवरात्र पूजा

दुर्गापूजा समन्वय समिति की बैठक

सिमडेगा. दुर्गापूजा समन्वय समिति की बैठक गुरुवार की रात महावीर मंदिर परिसर में हुई. अध्यक्षता ओमप्रकाश साहू ने की. बैठक में शारदीय नवरात्र व दशहरा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सबसे पहले पिछले वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. इसके बाद बताया गया कि इस वर्ष 22 सितंबर को कलश स्थापना के साथ नवरात्र की पूजा शुरू होगी व दशहरा दो अक्तूबर को मनाया जायेगा. बैठक में हर वर्ष की तरह एकादशी के दिन तीन अक्तूबर को प्रतिमा का विसर्जन करने का निर्णय लिया गया. दशहरा के मौके पर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में रावण दहन करने का निर्णय हुआ. बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष पर भी चर्चा करते हुए नवरात्र में सभी पूजा पंडालों में शस्त्र पूजन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि पूरे जिले के पूजा समितियों के साथ बैठक कर पूजन कार्यक्रम में एकरूपता लाने का कार्य किया जायेगा. बैठक में समिति के सचिव अनूप केसरी, संरक्षक श्यामलाल शर्मा, डीडी सिंह, अमरनाथ बामलिया, पंडित विद्या बंधु शास्त्री ने भी विचार व्यक्त किये. समिति के उपाध्यक्ष दीप नारायण दास के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन हुआ. अंत में पिछले वर्ष विसर्जन के क्रम में मुकेश अग्रवाल के सरोवर में डूबने के कारण हुई मौत की घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर रिंकू अग्रवाल, मिथिलेश प्रसाद, प्रदीप शर्मा, शंभू साह, सोनी वर्मा, अवधेश केसरी, मनोज झा, रामकिशुन केसरी, रामजी यादव, रमेश दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel