12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशेष लोक अदालत 29 को, सफल संचालन पर हुई चर्चा

विशेष लोक अदालत 29 को, सफल संचालन पर हुई चर्चा

सिमडेगा. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने आगामी 29 नवंबर को विद्युत मामलों से संबंधित विशेष लोक अदालत आयोजित की जायेगी. इस विशेष लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त कंचन सिंह, पुलिस अधीक्षक एम अर्शी,न्यायिक पदाधिकारी, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले में विद्युत संबंधी जिन मामलों की सुनवाई अदालतों में लंबित है,उनका अधिक से अधिक निष्पादन विशेष लोक अदालत में किया जाना चाहिए. इससे न केवल न्यायिक प्रक्रिया तेज होगी बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय अत्यंत आवश्यक है. पीडीजे ने निर्देश दिया कि जिले के सभी प्रखंडों में 10 नवंबर तक एकदिवसीय जागरूकता कार्यशाला आयोजित की जाये, ताकि आम जनता को लोक अदालत के लाभों और त्वरित न्याय की प्रक्रिया से अवगत कराया जा सके. बैठक में उपायुक्त कंचन सिंह ने जिला प्रशासन की ओर से विशेष लोक अदालत के आयोजन में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने कहा कि विद्युत विवादों से संबंधित मामलों में शामिल पक्षकारों को नोटिस तामील कराने की प्रक्रिया को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जायेगा,ताकि सभी पक्ष समय पर उपस्थित हो सके. बैठक में सीजेएम निताशा बारला, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा,एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी,स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रमेश कुमार श्रीवास्तव सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel