सदर थाना के बंगरू टुयूटोली में घटी घटना
सिमडेगा.
सदर थाना क्षेत्र के बंगरू टुयूटोली में बेटे ने अपनी मां को डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार बंगरू निवासी प्रभु गोप ने पारिवारिक विवाद में अपनी मां 60 वर्षीय शुक्रमणि देवी की लाठी से पिटाई कर दी, जिससे शुक्रमणि देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल अवस्था में उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम शुक्रमणि देवी की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना सदर थाना को दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे प्रभु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.सर्पदंश से एक की मौत, एक गंभीर
सिमडेगा
. सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गयी, वहीं एक महिला की स्थिति गंभीर है. जानकारी के अनुसार सेवई खूंटीटोली निवासी एरियस मिंज मंगलवार की सुबह शौच करने गया था. इस दौरान उसे सांप ने डंस लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी. परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. दूसरी घटना सिमडेगा के पतराटोली में घटी. पतराटोली निवासी सीता देवी घर में सो रही थी. इस क्रम में बिस्तर पर चढ़ कर सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है