बानो: कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में कैथोलिक महिला संघ का दो दिवसीय रजत जयंती समारोह सह 28वां वार्षिक अधिवेशन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा धर्मप्रांत के भीजी सह आत्मिक संचालक रेभ फादर इग्नासियुस टेटे उपस्थित थे. विशिष्ट अतिथियों में पुष्पा सुकुंदा टेटे, फादर किरूबीन तिर्की, लचरागढ़ पल्ली के पल्ली पुरोहित डीन राजेश केरकेट्टा, कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी और तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया शामिल हुए. समापन समारोह का शुभारंभ झंडोत्तोलन, दीप प्रज्ज्वलन और संत मोनिका की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ. इसके बाद विभिन्न पल्लियों से आई महिला संघ की सदस्यों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. रविवार सुबह विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन रेभ फादर इग्नासियुस टेटे की अगुवाई में किया गया, जिसमें कई फादरों ने सहयोग दिया. गीत संचालन फादर क्लेमेंट लकड़ा ने किया. इस आयोजन में लचरागढ़, जितुटोली, बरवाडीह, बांकी, साहूबेड़ा, जामटोली, बेसराजारा, बानो और पबुड़ा पल्ली की महिला संघ की हजारों सदस्याओं ने भाग लिया. प्रमुख सहभागियों में उर्सुला डांग, अनास्तासिया समद, शांति सिंदुरिया, सिसिलया लुगुन, सुसाना किड़ो, लेवनी बडिंग, कारा बरला, रेजिना बागे, किरण डांग, सरोज डांग, सरोजनी जोजो आदि शामिल थीं. कार्यक्रम का संचालन सिस्टर अंजलिना और उप सभा नेत्री पुष्पा होरो ने किया. कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि महिलाएं आज परिवार और समाज का नेतृत्व कर रही हैं. वे अपने नेतृत्व क्षमता से कलीसिया और राष्ट्र को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रही हैं. उन्होंने महिलाओं को परमेश्वर के वचनों को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि महिलाओं का हमारे जीवन में विशेष योगदान है. वे एक साथ घर, परिवार और समाज की सेवा करती हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं के बिना पुरुषों का जीवन अधूरा है. पुष्पा सुकुंदा टेटे ने महिलाओं को पेशा कानून की जानकारी दी और बच्चों की देखभाल व सामाजिक सामंजस्य बनाये रखने पर बल दिया. फादर किरूबीन तिर्की ने कहा कि महिलाओं से ही कलीसिया को मजबूती मिलती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभा नेत्री मेरी सुचिता जोजो, उप सभा नेत्री पुष्पा होरो, सचिव उदय केरकेट्टा, उप सचिव मुनुरेन तोपनो, कोषाध्यक्ष रोजालिया कुजूर, सलाहकार अर्चना मधु बागे, एम्मा माधुरी सोरेंग, अध्यक्ष अल्बिनुस लुगुन, संचालिका सिस्टर अंजलीना मिंज व अन्य समिति सदस्यों की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

