सिमडेगा. श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा परिसर में परम पूज्य अघोरेश्वर महाविभूति कलश एवं शिवलिंग स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम गुरुवार को पारिवारिक लघु गोष्ठी के साथ संपन्न हुआ. पूज्य बाबा उत्साही राम जी ने महाविभूति कलश व शिवलिंग पर पूजन आरती करते हुए अष्टयाम कीर्तन का भी समापन किया गया. पूजन आरती के बाद अजय कुमार सिन्हा ने सफल योनि ग्रंथ का पाठ किया गया. इसके बाद रांची शाखा से आये सौरभ, रोशन, ऋषि व देव कुमार ने मंगलाचरण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया. वक्ता के रूप में लखनऊ से आये अतुल दीक्षित ने कहा की श्री सर्वेश्वरी समूह सामाजिक जीवन की प्रेरणा देता है. उन्होंने वर्तमान में शैक्षणिक व्यवस्था नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की बारे में जानकारी दी. कहा कि बच्चों के माता-पिता आज अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करा रहे हैं, किंतु उसमें संस्कार संस्कृति के प्रति जागरूक नहीं कर पा रहे हैं. जमशेदपुर से आये इंद्रजीत सिंह, उपेंद्रनाथ सहदेव, संजय अखौरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन विनय नंद ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है