सिमडेगा. शहर के महावीर चौक पर रामनवमी प्रबंधन समिति के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय रामनवमी उत्सव कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन शुक्रवार की रात शो गेम का प्रदर्शन किया गया. मौके पर भगवान बजरंगबली की विधि-विधान पूजा की गयी. इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीओ प्रभात रंजन ज्ञानी, एसडीपीओ बैजू उरांव, सीओ मो इम्तियाज अहमद, थाना प्रभारी विनोद पासवान उपस्थित थे. इस अवसर पर रामभक्त महिला अखाड़ा बरपानी टीम की सदस्यों द्वारा शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया. नारी शक्ति ने एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज करतब पेश किये. इस दौरान लगातार उपस्थित दर्शक भगवान श्री राम ओर बजरंग बली की जय जयकार कर रहे थे. रामभक्त महिला अखाड़ा बरपानी की टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
आज निकलेगा रामनवमी का जुलूस
छह अप्रैल को रामनवमी का मुख्य जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस की शुरुआत महावीर चौक से की जायेगी. यहां पर सभी अखाड़े के लोग जमा होंगे तथा यहां से सामूहिक रूप से जुलूस की शुरुआत होगी. जुलूस में शामिल लोग सर्वप्रथम मुख्य पथ होते हुए भट्ठीटोली तक जायेंगे. यहां से लौट कर मुख्य पथ, कचहरी रोड होते हुए सामटोली जायेंगे. इसके बाद जुलूस पुन: यहां से लौट कर प्रिंस चौक तक जायेगा. जुलूस के दौरान अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया जायेगा. समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है