सिमडेगा. नगर परिषद में प्रशासक की अध्यक्षता में गठित दल द्वारा अमृत 2.0 योजना के तहत पौधरोपण कार्यक्रम किया जाना है. इसको लेकर शहरी क्षेत्र में गांधी स्मारक परिसर, रानी दुर्गावती महिला आश्रय गृह, नगर भवन परिसर, वीर बुधू पुरुष आश्रय गृह, नगर परिषद कार्यालय परिसर, एसडीओ कार्यालय परिसर, विसर्जन तलब- 1, विसर्जन तालाब- 2, ब्लॉक क्वार्टर के बगल में तालाब व अटल पार्क में नौ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने क्षेत्र भ्रमण किया. योजना के तहत प्रत्येक महिला समूह के सदस्यों के सहयोग से तालाब, सरकारी कार्यालय, पार्क आदि स्थलों में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण किया जाना है. योजना के तहत पौधरोपण के साथ दो साल तक उनका संरक्षण किया जाना है. मौके पर प्रशासक समीर बोदरा, नगर मिशन मैनेजर सुनीता कुमारी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य के समेत अन्य नप कर्मी मौजूद थे.
जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित
सिमडेगा. कम्युनिटी पुलिसिंग मोर पुलिस मोय पुलिस के तहत बानो की साहूबेड़ा पंचायत व जलडेगा की लमडेगा पंचायत में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आमलोगो की समस्याओं व शिकायतों को सुना गया. मौके पर मानव तस्करी, सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध, महिला उत्पीड़न, डायन प्रथा आदि जैसे विषयों पर जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है