सिमडेगा. सिमडेगा जिला महिला कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सीमा सीता एक्का ने पर्यवेक्षक के रूप में बेगूसराय में जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण के पक्ष में डूर टू डोर जा कर वोट मांगे. उन्होंने विशष रूप से बेगूसराय विधानसभा के बिशनपुर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया तथा लोगों से वोट की अपील की. सीमा सीता एक्का ने लोगों से कहा कि बिहार का संपूर्ण विकास कांग्रेस ही कर सकती है.जनता के हक ,सुरक्षा और न्याय के लिए कांग्रेस को अपना कीमती वोट दें. कहा कि वर्तमान में बिहार की स्थिति दयनीय हो गयी है. गरीबी व बेरोजगारी से लोग परेशान हैं. सरकार हर क्षेत्र में विफल हो चुकी है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि विकास चाहिए, तो कांग्रेस को लाना ही होगा तथा राहुल गांधी के हाथों को मजबूत बनाना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

