20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रश्नमंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा अव्वल

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जलडेगा में अंतर संकुलीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

फोटो फाइल: 7 एसआइएम:9-पुरस्कार के साथ बच्चे सिमडेगा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जलडेगा में अंतर संकुलीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड के प्रांतीय सहमंत्री राजेश अग्रवाल , वनवासी कल्याण केंद्र झारखण्ड के प्रांत शिक्षा प्रमुख सुभाष चंद्र दूबे, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महाप्रसाद सिंह , सचिव चंदन मिश्रा , संरक्षक रामेश्वर सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य हेमशरण सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से आये हुए 17 विद्यालयों के विद्यार्थी शामिल हुए. प्रत्येक विद्यालय के टीम में कक्षा तृतीय, चतुर्थ और पंचम के एक-एक छात्र-छात्रा प्रतिभागी के रूप में भाग लिए. 17 विद्यालयों के प्रतिभागियों के बीच 10 चक्र में चले प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर बसिया को द्वितीय स्थान, विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर लचरागढ़ को तृतीय स्थान और सरस्वती शिशु मंदिर कुम्हारी को चौथा स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान में आने वाले विजेता विद्यालय जनवरी में होने वाले प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान जलडेगा के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर तथा सरस्वती वंदना पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का स्वागत किया गया. मौके पर प्रांतीय सहसचिव राजेश अग्रवाल ने कार्यक्रम की उपयोगिता और संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता के विषय में विस्तृत प्रकाश डाला. प्रांत शिक्षा प्रमुख सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार मेहनत कर रहा है.इस अवसर पर राजेश अग्रवाल, सुभाष चंद्र दूबे, छोट राय मुंडा, लेपो मुंडा, महाप्रसाद सिंह, हेमशरण सिंह, चंदन मिश्रा, रामेश्वर सिंह, सलडेगा संकुल के संकुल प्रमुख संतोष दास के अलावा विभिन्न विद्यालय आचार्य-आचार्या तथा भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel