बानो. वनवासी कल्याण केंद्र की संबद्ध शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखण्ड द्वारा संचालित विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर उवि लचरागढ़ में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन गया. मौके पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज, एफएसएलसीडी राहुल कुमार व संदीप कुमार गुप्ता उपस्थित थे. क्विज में प्रथम स्थान संजीव कुमार, द्वितीय स्थान शिखा कुमारी और तृतीय स्थान मेघा कुमारी ने प्राप्त किया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा के बारे में बताया कि एक्सपायरी डेट वाला खाना नहीं खाना चाहिए. खाना को हमेशा ढक कर रखना चाहिए. राहुल कुमार ने तंबाकू नियंत्रण के बारे में जानकारी दी. साथ ही तंबाकू छोड़ने की शपथ दिलायी. बताया गया कि मादक पदार्थों की आदत को छुड़ाने के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल में मुफ्त में दवा वितरित की जाती है. मौके पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में आचार्य प्रमोद पाणिग्रही, सुदर्शन कुमार, जगेश्वर सिंह, गणेश सिंह, अर्जुन महतो, आचार्या लक्ष्मी देवी, विमला देवी, दशरथी देवी, बसंती देवी, सुश्री शकुंतला कुमारी, यमुना कुमारी, निशि कुल्लू, प्रगति सिंह, दीक्षित कुमारी, रश्मि प्रधान, सुनीति कुमारी, रेखा देवी आदि उपस्थित थे.
ट्रांसफाॅर्मर में वज्रपात रोधी उपकरण लगाने की मांग
सिमडेगा. संस्था नगर अपना के अध्यक्ष चंदन डे ने पत्र के माध्यम से विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से विद्युत ट्रांसफार्मर की सुरक्षा हेतु वज्रपात रोधी उपकरण की मांग की है. उन्होंने कहा है कि प्रत्येक ट्रांसफाॅर्मर में वज्रपात से सुरक्षा के लिए वज्रपात रोधी उपकरण लगाने का प्रावधान है. किंतु जिला के अधिकांश ट्रांसफार्मर में ऐसी कोई भी उपकरण वर्तमान में नहीं लगी है. प्रत्येक ट्रांसफाॅर्मर में तीन अर्थिंग लगाने का प्रावधान होता हैं. किंतु शायद ही किसी ट्रांसफाॅर्मर में अर्थिंग की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने वज्रपात रोधी उपकरण सभी ट्रांसफाॅर्मर में लगाने तथा अर्थिंग बनाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है