जलडेगा. सिमडेगा मुख्य पथ से टिनगिना उवि, पंचायत सचिवालय टिनगिना, ईंदटोली, मामाभगिना होते जामडीह गांगुटोली जाने वाली पथ की स्थिति दयनीय हो गयी है. यह सड़क कीचड़ से भरी है. जगह-जगह जल जमाव हो गया है, जिसमें पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. उक्त रास्ते से पंचायत सचिवालय टिनगिना, उच्च विद्यालय टिनगिना तथा रविवार को लगने वाला साप्ताहिक बाजार अवस्थित है. उक्त सड़क का इस्तेमाल लोग ओड़िशा के बिरमित्रापुर जाने के लिए भी करते हैं. क्षेत्र के ग्रामीणों ने उक्त पथ को शीघ्र बनाने की मांग प्रशासन से की है.
दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
कोलेबिरा. कोलेबिरा पुलिस ने नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोप में बानो प्रखंड के पोडाटोंगरी टोली निवासी अजय जड़िया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के संबंध में पीड़ित परिवार ने कोलेबिरा थाना में मामला दर्ज कराया था. आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया. साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

