23.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

लंबित मामलों का शीघ्र निबटारा करें: उपायुक्त

जिला समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की हुई समीक्षा

सिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कंचन सिंह व उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि विभागों में आपसी समन्वय की कमी से कई योजनाएं लंबित हो जाती हैं. उन्होंने सभी विभागों को परस्पर सहयोग करते हुए लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने जिले में मृत लाभुकों के नाम राशन कार्ड से हटाने का आदेश दिया. उन्होंने पीडीएस दुकानदारों से मृतकों की सूची प्राप्त कर कार्ड से नाम हटाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने को कहा. आंगनबाड़ी केंद्रों के विद्युतीकरण पर विशेष जोर देते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाये. कोलेबिरा प्रखंड में आदिम जनजाति की एक महिला द्वारा अपने बच्चे के जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देने के संदर्भ में उपायुक्त ने कोलेबिरा के अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को त्वरित जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत करने के निर्देश दिये. उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी ने आइटीडीए सह कल्याण विभाग की योजनाओं, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, धुमकूड़िया भवन निर्माण, सरना और कब्रिस्तान घेराबंदी की गहन समीक्षा की. उन्होंने उपलब्ध साइकिलों का वितरण योग्य छात्रों के बीच शीघ्र करने को कहा. मनरेगा के अंतर्गत मटेरियल भुगतान से संबंधित वेंडरों से जीएसटी व रॉयल्टी की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के आदेश दिये गये. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्रों को समय पर पूर्ण कर संबंधित विभाग को हस्तांतरित करने की बात कही गयी. शिक्षा विभाग की समीक्षा में बोर्ड परीक्षा में जिले के कमजोर प्रदर्शन पर उपविकास आयुक्त ने चिंता जतायी और अधिकारियों से विद्यालय निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा. राजस्व विभाग की समीक्षा में भूमि हस्तांतरण एवं वन स्वीकृति से जुड़े लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिये गये. जलापूर्ति योजनाओं के रख-रखाव के लिए प्रत्येक घर से उपयोग शुल्क वसूली पर भी बल दिया गया. समाज कल्याण विभाग की योजनाओं आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, पोषण वाटिका, सेविका चयन आदि में प्रगति लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में परियोजना निदेशक आइटीडीए सरोज तिर्की, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, एलआरडीसी अरुणा कुमारी सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एशिया कप 2025

क्या भारत जीतेगा एशिया कप 2025 ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub