सिमडेगा. महावीर चौक पर रामनवमी प्रबंधन समिति महावीर मंडल द्वारा आयोजित छह दिवसीय रामनवमी उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को की गयी. रामनवमी प्रबंधन समिति ने बजरंगबली की तस्वीर पर रामनवमी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व संरक्षक, थाना प्रभारी समेत विभिन्न अखाड़ों के सदस्यों ने पुष्प अर्पित किया. प्रथम दिन रामनवमी प्रबंधन समिति द्वारा वादन, अखाड़ा व गोहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद व सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद पासवान मौजूद थे. कार्यक्रम में शहर के 14 अखाड़ों ने भाग लिया. सभी अखाड़ों के सदस्यों ने एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत करते हुए खेल का प्रदर्शन किया. वहीं वादन का शानदार प्रदर्शन किया. समिति ने अखाड़ा व वादन प्रतियोगिता के लिए निर्णायक की जिम्मेवारी कोलेबिरा प्रखंड मंत्री विश्व हिंदू परिषद अशोक इंदौर, विहिप विभाग संगठन मंत्री कुलदीप सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद कोलेबिरा धनंजय झा को दी गयी थी. निर्णायकों ने बारीकी से सभी प्रतियोगिताओं का अवलोकन कर प्रतिभागियों को अंक दिये. कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि रामनवमी प्रबंधन समिति के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक परंपरा वर्षों से चली आ रही हैं और इस परंपरा को निभाने में संपूर्ण समाज का सहयोग रहा है. रामनवमी उत्सव हमारे सनातनी समाज के गौरव का प्रतीक है. इसे हम सभी को मिल-जुल कर आगे तक ले जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है