फोटो: 21 एसआईएम: 25- महुआ जावा को नष्ट करते पुलिस के जवान सिमडेगा. जिला में अवैध शराब की रोकथाम के लिए लगातार जागरूकता एवं छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पिछले एक सप्ताह तक विभिन्न थाना इलाकों में छामापारी अभियान चला कर कुल 757 किलो महुआ जावा को जब्त कर नष्ट किया गया. 14 अगस्त से 20 अगस्त तक थाना प्रभारी के नेतृत्व में बोलबा थाना क्षेत्र में पालेमुंडा, टकबहाल, सदर थाना क्षेत्र में बराबरपानी, महाबुआंग थाना क्षेत्र के तीनसोगड़ा गिरजाटोली, चोरबांदु पतराटोली , गिरदा ओपी क्षेत्र में हुरदा, कोहिपाट , केरसई थाना क्षेत्र में कुंबाटोली, बैगाटोली, साहु चौक, कुरडेग थाना क्षेत्र के चाडरीमुंडा, गड़ियाजोर, बड़कीबिउरा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिथरा नोवाटोली, सेवई खास, पिथरा भंडारटोली, लंगड़ाटोली, ओड़गा ओपी क्षेत्र के टोनिया, बांसजोर ओपी क्षेत्र के तरगा नोवाटोली, बरडेगा, पाकरटांड थाना क्षेत्र के गोठईटांगर, जलडेगा थाना क्षेत्र के कोनमेरला सरदारटोली, खड़ियाटोली, टिनगिना, भतिभुना, लमडेगा, पतिअंबा, पुजरटोली, ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के पंडरीपानी, जोराम कुम्हारटोली में अवैध शराब के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान 757 किलोग्राम जावा महुआ तथा 7 लीटर अवैध देशी शराब नष्ट किए गए. अवैध शराब बनाने के लिए उपयोग होने वाली भट्ठी को भी नष्ट किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

