सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति एवं जिला योजना अनाबद्ध निधि अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2023-24, 2024-25 एवं 2025-26 के अंतर्गत स्वीकृत एवं संचालित योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की. उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं की अद्यतन भौतिक प्रगति रिपोर्ट अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण हो. बैठक में एनआरइपी, स्पेशल डिवीजन, भवन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल समेत अन्य कार्यकारिणी एजेंसियों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि किसी कार्य को केवल संवेदक के भरोसे न छोड़ा जाये, बल्कि कार्यों का नियमित रूप से स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच की जाये. जो योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, उनके लिए शीघ्र अधियाचना मांगने व अपूर्ण योजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूरा करने के निर्देश दिया गया. साथ ही पूर्ण योजनाओं का भौतिक सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारियों के माध्यम से कराने को कहा गया .बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता एनआरइपी, जेइइ समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

