सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में उत्पाद परामर्शदातृ समिति की बैठक हुई. इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले में संचालित खुदरा उत्पाद दुकानों की स्थिति और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में बानो व कोलेबिरा प्रखंड में संचालित देसी शराब दुकानों को बंद करने के प्रस्ताव पर विचार किया गया, लेकिन फिलहाल जिले में संचालित कुल 13 दुकानों को यथावत रखने का निर्णय लिया गया. नगर परिषद क्षेत्र में भी छह खुदरा दुकानों का संचालन पूर्ववत जारी रहेगा. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खुदरा दुकानों के संचालन के लिए नये स्थानों के प्रस्तावों पर भी विचार किया गया. उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि नयी उत्पाद नीति के तहत दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अपनायी जा रही है और लॉटरी भी ऑनलाइन माध्यम से की जायेगी. बैठक में अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेन्द्र, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैजू उरांव, खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, नगर परिषद प्रशासक समीर बोदरा, सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग, विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा मो समी आलम, विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
उरद व बादाम बीज का वितरण
जलडेगा. बांसजोर में किसानों के बीच उरद व बादाम बीज का वितरण किया गया. बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत 35 किसानों के बीच चार किलो उरद व 10 किलो बादाम बीज वितरित किया गया. मौके पर बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा, अंचल अधिकारी पंकज कुमार भगत, जिप सदस्य सामरोम पॉल तोपनो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बालकृष्ण, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुजीत कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, विधायक प्रतिनिधि, उपप्रमुख तथा विभिन्न गांवों के किसान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है