23.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का दिया जा रहा है अवसर : विधायक

प्रशिक्षु हॉकी खिलाड़ियों को विधायक, डीसी व खेल निदेशक ने दी हॉकी किट

सिमडेगा. सेंटर फॉर एक्सीलेंस में शनिवार को प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले महिला व पुरुष हॉकी खिलाड़ियों के बीच हॉकी किट का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य रूप से विधायक भूषण बाड़ा, डीसी अजय कुमार सिंह व खेल निदेशक संदीप कुमार उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है. खिलाडि़यों के आगे बढ़ने में कम संसाधन बाधा न बने, इसके लिए स्टीक व खेल सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसके अलावा समय-समय पर सरकार द्वारा कई खेलों का आयोजन किया जाता है. विधायक ने कहा कि सिमडेगा की पहचान हॉकी के कारण खेल नगरी के रूप में है, जिसे कायम रखने की जिम्मेवारी आप जैसे प्रतिभावान खिलाड़ियों के कंधे पर होगी. विधायक ने कहा कि खेल को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. मौके पर डीएसओ प्रवीण कुमार,जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, विधायक प्रतिनिधि एजाज अहमद, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, लखन गुप्ता आदि उपस्थित थे.

खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध : डीसी

डीसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि खेलों के विकास व आगे बढ़ाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. खिलाड़ी सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ें. प्रशासन खिलाडि़यों को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर मंच दिया जा रहा है, उसका लाभ लें. डीसी ने कहा कि हाल के दिनों में पांच बेटियां सिमडेगा की हॉकी इंडिया टीम में शामिल हुई हैं.

चमकता सितारा बन चुका है सिमडेगा : निदेशक

खेल निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि सिमडेगा जिला झारखंड के खेल के मानचित्र पर चमकता सितारा बन चुका है. हॉकी न केवल यहां का खेल है, बल्कि यहां की संस्कृति, आत्मा और पहचान भी है. खेल निदेशालय का उद्देश्य केवल टूर्नामेंट कराना या संसाधन वितरित करना नहीं है. हमारा असली लक्ष्य हर बच्चे को अवसर देना व हर कोने में प्रतिभा को खोजना और उसे तराश कर उसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

शेयर बाजार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घरेलू निवेशकों को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel