सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के सोनार टोली स्थित गोपाल गौशाला में बुधवार को गोपाष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. धर्मार्थ समिति द्वारा आयोजित पूजन कार्यक्रम में गो माता को स्नान कराकर तिलक लगाया. साथ ही अक्षत, रोली, चंदन, पुष्पहार आदि लगाकर प्रसाद खिलाया.पूजन के बाद गो माता की आरती भी की गयी.पूजन कार्यक्रम में यजमान की भूमिका धनराज गोयल ने सपत्निक निभायी. वहीं पुरोहित की भूमिक पंडित गोपाल शर्मा ने निभायी. मौके पर पंडित जी ने कहा कि गौ माता में 33 देवी देवताओं का निवास माना गया है. इसलिए गो सेवा 33 देवी देवताओं की सेवा है. कहा कि मां के बाद हमने धरती और गाय को भी मां का दर्जा दिया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के मोती लाल अग्रवाल,अमरनाथ बमलिया, नरेश मित्तल,श्याम लाल शर्मा,कैलाश अग्रवाल,विमल जैन,पिंकुल मातनहेलिया,अमित अग्रवाल के अलावा धर्मार्थ समिति व गोशाला समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

