ठेठईटांगर. प्रखंड के पंडरीपानी स्थित पुल पिछले छह महीने से जर्जर हालत में है. जो खतरे को आमंत्रित कर रहा है. पुल में लगे छड़ निकल गये हैं. सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे हो गये हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. इस पथ से 24 घंटे छोटी बड़ी वाहनों का आवागमन होता रहता है. मोटर साइकिल चालक पुल पर निकले छड़ में फंस कर गिर कर घायल हो रहे हैं. क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि इस पथ से होकर जिला प्रशासन के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों का बराबर आवागमन हो रहा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही. जिसके कारण दिनों दिन पुल और भी जर्जर होता जा रहा. इस पुल की जल्द मरम्मत कराने की मांग लोगों ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

