आदिवासी सांस्कृतिक नाच सह हॉकी प्रतियोगिता फोटो फाइल: 19 एसआइएम:9-संबोधित करती जोसिमा खाखा सिमडेगा. पाकरटांड़ प्रखंड के सैंडिह में रविवार को आदिवासी सांस्कृतिक नाच सह हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हॉकी प्रतियोगिता में नानेसेरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जोगेटोली को 1–0 से पराजित कर विजेता बनी. सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में सैंडिह नृत्य मंडली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सोगड़ा पेठियारटोली द्वितीय स्थान पर रही, जबकि बानेटोली नृत्य मंडली को तृतीय स्थान मिला. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थीं. उन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया. जोसिमा ने कहा कि हमारी पहचान हमारी संस्कृति है. जब तक हम अपने नृत्य, गीत, भाषा और परंपरा से जुड़े रहेंगे, तब तक हमारी जड़ें मज़बूत रहेंगी. आज के इस आधुनिक युग में हमारी संस्कृति को बचाये रखना ही सबसे बड़ा संघर्ष है. उन्होंने कहा कि आदिवासी नृत्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि यह हमारी आत्मा, इतिहास और सामूहिकता की अभिव्यक्ति है. कार्यक्रम में फादर सिलबानुस, फादर अलेक्स तिर्की, फादर तारसियुस, विधायक प्रतिनिधि लुसियन मिंज, सांसद प्रतिनिधि भूषण राम, अंजली रानी, उर्मिला, सुचिता, प्रेमा मिंज, जक्रियस एक्का, रितेश और जोन कुल्लू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और युवा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

