7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोनबेगी पोढ़ाटोली में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

ठेठइटांगर प्रखंड के कोनबेगी पोढ़ा टोली में झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सिमडेगा. ठेठइटांगर प्रखंड के कोनबेगी पोढ़ा टोली में झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मंच पर स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक, नागपुरी एवं आधुनिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय एक्का, पंकज टोप्पो, बिपिन पंकज मिंज, थाना प्रभारी रेंगारिह मनोज महली, समिति के संरक्षक दीपक लकड़ा उपस्थित थे.मौके पर मुख्य अतिथि राजेश सिंह ने कहा कि झारखंड की संस्कृति, परंपरा और सामाजिक विविधता इस राज्य की असली पहचान है. ऐसे सांस्कृतिक आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देते हैं और समाज में एकता एवं जागरूकता बढ़ाने का कार्य करते हैं. अजय एक्का ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द, परंपरा और पहचान को सुरक्षित रखने का मजबूत माध्यम हैं.पंकज टोप्पो ने कहा कि झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है. ऐसे कार्यक्रम गांव की प्रतिभाओं को मंच देते हैं. संरक्षक दीपक लकड़ा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने भाषा एवं संस्कृति को बचाने का काम करते हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel