बोलबा. थाना क्षेत्र के पतराटोली निवासी बीरबल बेसरा (31 वर्ष) की मौत बंडा नाला में डूबने से हो गयी. थाना प्रभारी सोनू पाठक ने बताया कि मृतक व्यक्ति के परिजनों से पता चला कि मृतक मिर्गी नामक बीमारी से ग्रसित था. उसे बार-बार मिर्गी का दौरा पड़ता था. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के कहे अनुसार मृतक व्यक्ति नहाने के लिए गांव के बगल में ही स्थित बंडा नाला गया था. नहाने के क्रम में मिर्गी का दौर आने से उसकी मौत हो हुई होगी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
मंईयां योजना की राशि नहीं मिलने से लाभुक परेशान
ठेठईटांगर. मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलने से महिलाएं प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं. झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के तहत तीन माह का एक बार मार्च माह में 7500 रुपये एक साथ लाभुकों के खाते में आय, किंतु काफी संख्या में लाभुकों के खाते में रुपये नहीं आये. जिनके खाते में रुपये नहीं आये, वैसे लाभुक परेशान हैं. लाभुकों ने कहा कि आवेदन जमा करने के बाद भी एक बार भी रुपये नहीं मिला. मंगलवार को पाईकपारा पंचायत के जोनहा टोली गांव से लगभग 20 महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंचीं. उन्होंने बताया कि आवेदन जमा करने के बाद भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. जोनहा टोली गांव की कविता धनवार, गोरोटी खलखो, सलोमी खलखो, रेशमा खलखो, आरती खलखो, नीकिता खलखो ने बीडीओ नूतन मिंज से मुलाकात कर मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलने की बात बतायी. बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल नहीं खुला है. पोर्टल खुलने के बाद ही इन सभी समस्याओं का समाधान हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है