सिमडेगा. पाकरटांड़ में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने किया. जोसिमा खाखा ने शिविर में लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. स्वागत भाषण एमओवाइसी डॉ आकांक्षा ने किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए योजना का लाभ लेने का आग्रह किया. जोसिमा खाखा ने कहा कि स्वास्थ्य मेला सिर्फ इलाज का माध्यम नहीं, जागरूकता, रोकथाम और समय पर उपचार का सशक्त मंच है. दूर-दराज क्षेत्रों के लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना इसका मुख्य उद्देश्य है. कहा कि विधायक भूषण बाड़ा की प्राथमिकता रही है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे. कहा कि इस क्षेत्र में कुपोषण, एनीमिया, मातृ-शिशु मृत्यु दर जैसी चुनौतियां आज भी मौजूद हैं. महागठबंधन सरकार ने हमेशा आदिवासी, गरीब व ग्रामीण समाज के लिए विशेष स्वास्थ्य योजनाएं लागू की हैं. कहा कि स्वस्थ मां से ही स्वस्थ समाज बनता है. गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, सुरक्षित प्रसव, टीकाकरण व बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देना हम सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर, नर्स, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, सहिया व आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं. जोसिमा खाखा ने कहा कि सिर्फ सरकार या विभाग नहीं, समाज की भागीदारी से ही स्वस्थ भारत का सपना पूरा होगा. मौके पर जिप सदस्य समरोम पॉल तोपनो, थाना प्रभारी, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, पंसस प्रतिमा कुजूर, जूली लुगून, आयुष चिकित्सक डॉ ऋतु राज, नेत्र सहायक पंकज कुमार, बीपीएम पंकज पांडेय, बीएएम रविकांत कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. शिविर में काफ़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

