फो नानेसरा चर्च में हर्षोल्लास के साथ मना नवाखानी पर्व फोटो फाइल: 19 एसआइएम:6-संबोधित करते विधायक सिमडेगा. नानेसेरा स्थित संत फ्रांसिस आसीसी चर्च में हर्षोल्लास के साथ नावाखानी पर्व मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा उपस्थित थे. पर्व के मौके पर पल्ली पुरोहित की अगुवाई में मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. मौके पर मसीही धर्मावलंबियों ने धान, मुंगफली, कंद, उरद सहित कई उपज का पहला दाना को डालिया में सजा कर ईश्वर को समर्पित किया. इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. जहां बेहतर प्रदर्शन करने वाली नृत्य मंडली को विधायक और जोसिमा खाखा ने मांदर देकर सम्मानित किया. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि आज का दिन ईश्वर को अच्छी उपज के लिए धन्यवाद देने का दिन है. नवाखानी के दिन विश्वासी अपनी पहली उपज का हिस्सा ईश्वर के नाम पर दान के रूप में समर्पित करते हैं. साथ ही आने वाले वर्षों में भी अच्छी बारिश हो और अच्छी फसल हो इसके लिए प्रार्थना करते हैं. मौके पर अजीत लकड़ा, सिलबेस्तर बाघवार, शीतल एक्का, उर्मिल्ला केरकेट्टा, मुखिया ज्योति प्रकाश कुल्लू, फादर बिमल सहित काफी संख्या में मसीही धर्मावलंबी उपस्थित थे. ईश्वर के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का दिन है नवाखानी पर्व: जोसिमा जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि ईश्वर की असीम कृपा से बारिश होती है और हम धरती से अन्न उपजाते हैं. आज का दिन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे परिश्रम का फल हमें मिला है. उन्होंने कहा कि हमें हर साल इसी तरह फसल से अनाज की प्राप्ति हो. उन्होंने कहा कि अन्नदाता के प्रति कृतज्ञ होकर उन्हें याद करें. मनुष्य तो केवल प्रयास करता है, लेकिन उस प्रयास को सफल बनाने में ईश्वर की कृपा होती है. नवाखानी का पर्व अच्छी फसल की उपज के लिए ईश्वर के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का पर्व है. खीजुरडीह की टीम बनी चैम्पियन नवाखानी पर्व के मौके पर हॉकी का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें खीजूरडीह ने मसेकेरा को 2-0 से हराकर खिताब जीता. मौके पर फादर बिमल लकड़ा, प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा,उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का,उप प्रमुख फ्लोरा मिंज,उर्मिला केरकेट्टा,मुखिया ज्योति प्रकाश कुल्लू,महिला सभानेत्री श्रीमति कांति एक्का आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल समिति के अध्यक्ष हेमंत खलखो, सचिव प्रदीप मिंज, जेवियर खाखा, फिलमोन तिग्गा,बसंत बेक, सिलास डुंगडुंग, मटियाश कुजूर, क्लामेंट लकड़ा, जेवियर बिलुंग, ग्रेगोरी मिंज आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

