सिमडेगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व सांसद राहुल गांधी के निर्देश पर झारखंड में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. इसको लेकर गुरुवार की देर शाम सांसद कालीचरण मुंडा सिमडेगा पहुंचे. सिमडेगा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन ने बताया कि संगठन सृजन अभियान को लेकर चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सह एआइसीसी के पर्यवेक्षक एचएस लक्की, पीसीसी के पर्यवेक्षक सह लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत, पूर्व विधायक सह पर्यवेक्षक जय प्रकाश गुप्ता, लोकसभा के पूर्व प्रभारी सह पर्यवेक्षक डॉ अजय शाहदेव पांच दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को सिमडेगा आयेंगे. साथ ही जिले के सभी मोर्चा के पदधारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिलाध्यक्ष के प्रत्याशियों की वरियता को देखते हुए उनके आवेदन पत्र के लिए रायशुमारी करेंगे.
अचीवर्स क्लासेस में नयी कक्षा 10 सितंबर से
सिमडेगा. शहर के प्रिंस चौक नाइस आइटीआइ गली स्थित कोचिंग संस्थान अचीवर्स क्लासेस में जेटेट के दोनों स्तरों की तैयारी करायी जा रही है. कोचिंग संचालक गणेश पाठक ने बताया कि कक्षा एक से पांच और कक्षा छह से आठ दोनों स्तरों के लिए नयी कक्षा की शुरुआत 10 सितंबर से होगी. जेटेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन क्लासेस अनुभवी फैकल्टीज द्वारा करायी जायेगी. अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लास में नामांकन करा सकते हैं. नामांकन के लिए कोचिंग संचालक के मोबाइल नंबर 6207645754 से संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

