ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड कोनपाला पंचायत के सर्पलता गांव में पुलिया निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को मजदूरी नहीं मिलने पर मजदूरों ने ज़िला परिषद सदस्य को ज्ञापन सौंप कर मजदूरी दिलाने की गुहार लगायी है. जानकारी के मुताबिक सर्पलता गांव में पुलिया निर्माण का काम हो रहा है. पुलिया निर्माण कार्य जनवरी माह में शुरू हुई है. संवेदक द्वारा गांव के मजदूरों से काम कराया गया और पुलिया निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया. साथ ही मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है. संवेदक से फोन पर सम्पर्क करने से फोन रिसीव नहीं कर रहा है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य अजय एक्का को ज्ञापन सौंपा है. 150 छात्र छात्राओं ने नामांकन कराया सिमडेगा. मुझे कुछ करना है संस्था द्वारा होमगार्ड की तैयारी के लिए आयोजित प्रशिक्षण के लिए कुल 150 छात्र छात्राओं ने नामांकन कराया. बहुत सारे छात्र छात्राएं ऐसे भी थे जो किसी कारणवश होमगार्ड का फॉर्म नही भर पाये थे. परिणाम स्वरूप उनका नामांकन नहीं हो पाया. बताया गया कि जो छात्र नामांकन नही लें पाये हैं, वह मंगलवार को सुबह छह बजे अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में आकर नामांकन करा सकते हैं. बताया गया कि फिजिकल की तैयारी मंगलवार से शुरू होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

