सिमडेगा. एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में चल रहे मेजर ध्यानचंद जिला स्तरीय सीनियर पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप में शुक्रवार को सात मैच खेले गये. फादर बेनेदिक कुजूर व संत अन्ना प्लस टू स्कूल सामटोली के प्रधानाचार्य फादर प्रदीप लकड़ा, होली स्प्रिट स्कूल के सहायक प्रधानाचार्य फादर सुनील सुरीन और पूर्व कुश्ती खिलाड़ी जेनाब बाड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की. पुरुष वर्ग के खेले गये मैच में तैसेर सी टीम ने संत अन्ना स्कूल सामटोली बी टीम को 3-0 से, मास्टर ब्रदर ने आरसीपीएस कोचेडेगा को 8-2 से, खिजरी ने डे बोर्डिंग तैसर को 1-0 से, आदिवासी बालक कल्याण छात्रावास सिमडेगा कॉलेज बी टीम ने कुरडेग को 3-1 से, गोंडवाना छात्रावास चंद्र नगर सिमडेगा ने कुरुसकेला डॉमिनेट्र को 3-2 से, आसनबेड़ा ने मामा क्लब नवाटोली को 3-2 से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किये. बोंडोजरा और आदिवासी कल्याण छात्रावास सिमडेगा कॉलेज ए टीम के बीच मैच 1-1 गोल की बराबरी पर रहा. आज के मैच में मनोज कोनबेगी, पंखरासियुस टोप्पो, कमलेश्वर मांझी, बसंत बा, राहुल मिंज, कुनूल भेंगरा, करिश्मा परवार, फ्लेबियस तिर्की, रोहित बेसरा, सुजीत एक्का, तालिन तिग्गा, मनसुख सुरीन, मनीषा एक्का आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

