सिमडेगा. वनवासी कल्याण केंद्र झारखंड की शैक्षिक इकाई श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में बहनों ने करम पूजा के निमित्त जावा उठाया. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय प्रांगण में भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी को करम पूजा मनायी जायेगी. इस निमित्त बहनों ने जलाशय से लाये गये रेत में पूरे विधि विधान के साथ जावा उठा कर औपचारिक रूप से पूजन विधि शुरू की. आचार्य परिवार व उपस्थित बहनें गीत गाकर तथा नृत्य कर हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया गया. मौके पर प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि करम पूजा हमें हमारी संस्कृति और झारखंडी पहचान से जोड़ कर रखती है. यह पर्व लोक आस्था और क्षेत्र के महान सांस्कृतिक विरासत का सूचक है. उन्होंने बताया कि तीन सितंबर को पूरे धूमधाम के साथ विद्यालय प्रांगण में यह पर्व मनाया जाएगा. इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य मनोज प्रसाद, आचार्य सीमा कुमारी, चंपा मांझी, टिकेश्वरी कुमारी, गीता कुमारी और अनेक व्रती बहनें उपस्थित थी.
महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
सिमडेगा. सदर थाना क्षेत्र के कुडरूम में एक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार कुडरूम महतोटोली निवासी रेशमा केरकेट्टा किसी बात को लेकर आज सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

