10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यायिक पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

न्यायिक पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

सिमडेगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा 22 जून को नगर भवन में मेगा लीगल इंपावरमेंट कैंप का आयोजन किया गया है. मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम में लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का लाभ दिया जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में जोनल जज अनुभा रावत चौधरी ऑनलाइन जुड़ कर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक कलाकार पद्मश्री मुकुंद नायक भाग लेंगे. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगा कर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. शनिवार की शाम न्यायिक पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर तैयारियों का जायजा लिया. प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम, सीजेएम निताशा बारला, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सुभाष बाड़ा आदि ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया.

पुलिया टूटने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

सिमडेगा. आदिवासी कांग्रेस के नेता दिलीप तिर्की ने ग्रामीणों की शिकायत पर सेवई पंचायत और स्वास्थ्य उपकेंद्र के बीच टूटे पुल और उसके आसपास के इलाकों का भ्रमण किया. स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने बताया कि लगभग दो साल से पंचायत सचिवालय और स्वास्थ्य उपकेंद्र के बीच नहर पर बनी पुलिया पूरी तरह टूट चुकी है. पुलिया के टूटने से लोगों को डेढ़ किमी घूम कर स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है. मौके पर दिलीप तिर्की ने कहा इस समस्या को वह जल्द उपायुक्त समक्ष रखेंगे. कहा कि यह समस्या गंभीर है. प्रसव पीड़ित महिलाएं व कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें त्वरित इलाज की जरूरत होती और ऐसे में वाहन का आवागमन नही हो पाना ठीक नहीं. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि इसे अनदेखा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel