18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिमडेगा : लॉकडाउन की मार झेल रहे बेरोजगारों को एसआइएस देगा रोजगार

जिला प्रशासन के सहयोग से सिक्यूरिटी स्किल्स काॅउंसिल ऑफ इंडिया व सिक्यूरिटी एंड इंटलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा सिमडेगा जिले में विशेष भर्ती कैंप लगाया जा रहा है. सभी चयनित उम्मीदवारों को सेंट्रल ट्रेनिंग एकेडमी गढ़वा में एक माह का प्रशिक्षण प्रदान दिया जायेगा

सिमडेगा : जिला प्रशासन के सहयोग से सिक्यूरिटी स्किल्स काॅउंसिल ऑफ इंडिया व सिक्यूरिटी एंड इंटलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा सिमडेगा जिले में विशेष भर्ती कैंप लगाया जा रहा है. सभी चयनित उम्मीदवारों को सेंट्रल ट्रेनिंग एकेडमी गढ़वा में एक माह का प्रशिक्षण प्रदान दिया जायेगा, जिसमें पीटी, ड्रील, ड्रील थ्योरी, औद्योगिक सुरक्षा वीआइपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार , फायर फाइटिंग , कम्प्यूटर, बैंक सिक्यूरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करके सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया

लिमिटेड में 2200 कार्यस्थलों पर नौकरी उपलब्ध करायी जायेगी. भर्ती शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए भर्ती अधिकारी रितेश कुमार ने बताया की भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ योग्य उम्मीदवार, मैट्रिक पास, उम्र 21 वर्ष से 36 वर्ष तक ही होनी चाहिए भर्ती अधिकारी ने बताया कि जिले के बेरोजगार नवयुवकों को चयन कर उन्हें प्रशिक्षण व रोजगार उपलब्ध कराया जायगा.

उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के लिए नियुक्ति पत्र दिया जायेगा, प्रशिक्षण के बाद सभी जवानों को एसआइएस इंडिया लि. जो आइएसओ 9001-2008 मानक विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को एसआइएस के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा.

भर्ती अधिकारी ने बताया कि उन्हें जहां पर तैनात किया जायेगा, राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट1984 के अन्तर्गत अन्य भत्ता योग्यतानुसार, पीएफ सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, बोनस, ग्रेच्युटी, ईएसआई, ग्रुप इन्श्योरेंस , मेडिकल आवास व मेस की सुविधा, प्रमोशन, दो योग्य बच्चों को आईपीएस. देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था तथा स्थानांतरण के दौरान यात्रा भत्ता एवं खाने की सुविधा दी जाती है.

इस भर्ती शिविर का आयोजन सिमडेगा जिला के सभी प्रखंड परिसर में 25 अक्टूबर 2021 बानो प्रखंड परिसर में, 26 अक्टूबर 2021 को जलडेगा प्रखंड परिसर, 27 अक्टूबर 2021 को कोलेबिरा प्रखंड परिसर, 28 अक्टूबर 2021 को कुरडेग प्रखंड परिसर, 29 अक्टूबर 2021 को केरसई प्रखंड परिसर, 30 अक्टूबर 2021 बोलवा प्रखंड परिसर, एक नवंबर 2021 को ठेठईटांगर प्रखंड परिसर, दो नवंबर 2021 को पाकरटांड़ प्रखंड परिसर व तीन नवंबर 2021 को सिमडेगा में भर्ती कैंप का आयोजन किया जायेगा.

अधिक जानकारी के लिए www.ssciindia. com को देखें तथा अधिक जानकारी के लिए 7004429008 रमेश जसवाल, ग्रुप कमांडर एसआइएस गढ़वा से संपर्क कर सकते हैं. मंगलवार को कैंप बानो प्रखंड में लगाया गया, जिसमें 70 लड़के शामिल हुए 22 लड़कों का रजिस्ट्रेशन किया गया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel