बानो. बाल विकास विद्यालय मे झारखंड स्थापन सह विद्यालय दिवस धूमधाम के साथ मनया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे बानो पंचायत के मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक व विशिष्ट अतिथि के रूप मे समाज सेवी विल्लू अग्रवाल, चूड़ामणि यादव व स्मृति भद्रो उपस्थित थे. इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने किया. इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. स्वागत भाषण प्राचार्य भगवान पंडा ने दिया. कार्यक्रम में शहीद बख्तर साय व मुंडल सिंह, सिध्दु कान्हो, भगवना बिरसा मुंडा, फुलो झानो आदि का रूप धारण किए बच्चों ने मनमोहक झांकी प्रस्तुत की. आयज अंसारी, पिरिषा कुमारी, साक्षी सिंह, प्राची कुमारी ने नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी. कार्यक्रम का संचालन भुवन तिजेंद्र यादव व मो हारूण ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रचार्य भगवान पंडा, भुवन तिजेंद्र यादव, दीपक महतो, मो हारूण अंसारी, सुमित्रा महतो, गीता कुमारी, जमीला खातून, सोनी खान, वीणा देवी, हनी महतो, कृष्णा सोनी, विमल कुमार आदि ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

