सिमडेगा. सेंट जेवियर्स कॉलेज सिमडेगा के राजनीति विज्ञान विभाग तथा एसटी-एससी सेल द्वारा झारखंड राज्य स्थापना दिवस एवं जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलन के साथ हुई. मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर रोशन बा: व विशिष्ट अतिथि के रूप में उप प्राचार्य एवं बर्सर फादर ब्रूनो टोप्पो, डॉ जयंत कश्यप, सहायक प्राध्यापक डॉ सुनील केरकेट्टा, बिपिन मिंज, जस्टीन सोरेंगे उपस्थित थे. राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष सहायक प्रो ईशान तिरु, डॉ निशा रानी धनवार, सहायक प्रो अजय कुमार एवं सहायक प्रो रोशन ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभायी. इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा निबंध, भाषण, रंगोली और चार्ट पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के बीए सेमेस्टर छह के छात्र एरन्सियस समद ने किया. राजनीति विज्ञान बीए सेमेस्टर एक की छात्रा तान्या ने अपने भाषण में झारखंड के विकास व भावी संभावनाओं पर प्रकाश डाला. साथ ही छात्रा रश्मि बरवा और सुप्रिया तोपनो ने बिरसा मुंडा की जीवनी और योगदान पर प्रपत्र प्रस्तुत किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर रोशन बा: ने छात्रों को झारखंड की जनजातीय पहचान, आदिवासियत, सांस्कृतिक विरासत तथा राज्य निर्माण में जनजातीय नायकों के योगदान को विस्तारपूर्वक बताया. कार्यक्रम में प्राध्यापक प्रतिमा परधिया, सीमा खेस, अर्चना शेफाली व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी