सिमडेगा. जमीअत उलेमा सिमडेगा की जिला स्तरीय बैठक मदरसा इस्लामिया तजवीदुल कुरान में हुई. बैठक में संगठन के आगामी चुनाव को लेकर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नौ सितंबर को सुबह 10 बजे मक्का मस्जिद, ईदगाह मोहल्ला, सिमडेगा में जमीअत उलेमा सिमडेगा का जिला स्तरीय चुनाव कराया जायेगा. इस चुनाव में सिमडेगा जिले के सभी प्रखंडों से प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी है. संगठन से जुड़े लोगों ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि चुनाव को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाये. इसी के तहत यह भी तय किया गया कि चुनाव संचालन की निगरानी के लिए झारखंड जमीअत उलेमा के वरिष्ठ और जिम्मेदार रांची से आयेंगे. जमीअत उलेमा सिमडेगा के पदाधिकारियों ने बताया कि चुनाव की तैयारियों को लेकर मस्जिद कमेटी,स्थानीय प्रतिनिधियों और विभिन्न प्रखंडों के सदस्यों से संपर्क किया जा रहा है. बैठक में मौलाना मिन्हाज रहमानी, मौलाना आसिफुल्लाह, मुफ्ती इस्राफील, मौलाना शाकिब, हाफिज शौकत, मो ग्यास, हाजी जावेद, मौलाना मोकबीर, मो अली, लुकमान हैदर, शौकत अंसारी आदि उपस्थित थे. अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता आज से जलडेगा. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आठ सितंबर से 12 सितंबर तक पांच दिवसीय मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के स्मृति में अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख 25 हजार रुपये एवं उपविजेता टीम को 75 हजार रुपये नकद इनाम दिया जायेगा. मुख्य आयोजक आकाश कुमार साहू तथा मो इरफान ने बताया कि उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहेंगे. समापन 12 सितंबर को होगा. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 10 वीं व12 वीं के टॉपर बच्चों को सम्मानित भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

