बानो. बानो प्रखंड के कोनसोदे में डाइर मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी विल्लू अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुखिया सीता कुमारी उपस्थित थी. मुख्य अतिथि विल्लू अग्रवाल ने कहा कि इंद मेला हमारी धरोहर है, जिसे सहेज कर रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इंद मेला परंपरा व संस्कृति की अनूठी मिसाल है. संस्कृति व प्रकृति एक दूसरे से जुड़े हैं. मुखिया सीता कुमारी ने कहा कि डाइर इंद मेला हमें आपसी सौहार्द व भाईचारा सिखाता है. उन्होंने कहा कि इंद मेला हमारी परंपारा से जुडा है. कार्यक्रम के दौरान रांची से आये कलाकारों ने एक बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मनोरंजन किया. दिव्या संगम की जोड़ी ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया. डांसर काव्या व शिवानी ने नृत्य प्रस्तुत काफी वाहवाही लूटी. इसके अलावा क्यूम अब्बास, कुमार प्रीतम, सरस्वती बुनकर, सुहाना देवी ने नागपुरी गीतों पर लोगों को खूब झुमाया. छोटी बच्ची आदित्या बड़ाइक ने गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी. कार्यक्रम में वादक कलाकार चमरू महली, बांसुरी वादक सरोज उरांव, पैड वादक सुधीर राम, जीत वाहन बड़ाइक, प्रीतम, अंकित ने अपने संगीत से कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया. कार्यक्रम में डालमिया सीमेंट के नीतीश गोयल व कर्मवीर साहू ने कलाकारों को सम्मानित किया. संचालन संदीप साहू ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष बिल्खू महतो, मुख्य आयोजक अजीत साहू, संरक्षक अंकित महतो, सचिव रामचंद्र साहू, कोषाध्यक्ष बसंत सिंह, उपाध्यक्ष मनोज साहू, सदस्य शिविल साहू, मनोज साहू, संजय साहू, धर्मजीत महतो आदि की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

