18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महामाया हेल्थ प्वाइंट का किया उद्घाटन

महामाया हेल्थ प्वाइंट का किया उद्घाटन

सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के पुलिस लाइन चेकनाका के निकट महामाया हेल्थ प्वाइंट का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग रांची के उप सचिव महेंद्र कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ सुंदर मोहन समद ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर कोलेबिरा विधायक ने कहा कि महामाया हेल्थ प्वाइंट का शुभारंभ बहुत ही सराहनीय पहल है. वर्तमान समय में जिले से काफी लोगों को अच्छे इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है. ऐसे में यह अच्छी पहल है कि मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा अपने जिले में उपलब्ध हो पाएगी. कहा कि मरीजों को सुविधा देना सेवा का कार्य है. उपसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि महामाया हेल्थ प्वाइंट के खुलने से लोगों को निश्चित तौर पर इसका भरपूर लाभ मिलेगा.जिले में अभी भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम करने की आवश्यकता है. सिविल सर्जन डॉ सुंदर मोहन समद ने कहा कि जिलेवासियों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में सबको मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है, तभी स्वस्थ्य और निरोग सिमडेगा का निर्माण किया जा सकता है. संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि महामाया हेल्थ प्वाइंट में मरीजों को स्वास्थ्य से जुड़ी हर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर कैलाश देवी, वाचस्पति मिश्रा, रवि चौधरी, राकेश कुमार, सपना कुमारी, किरण कुमारी के अलावा अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel