23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान आदित्य महाप्रभु की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

भगवान आदित्य महाप्रभु की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

सिमडेगा. शहर के प्रिंस चौक स्थित दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में नव ज्योति नवयुवक संघ छठ पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय सूर्य पूजा सह छठ महोत्सव का बुधवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ समापन हुआ. दोपहर में भगवान आदित्य महाप्रभु की प्रतिमा की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा से पूर्व मार्ग को जल से धोकर पुष्प वर्षा की गयी. जिसके बाद उसी पथ से भगवान भास्कर की प्रतिमा गुजरी. श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ जय सूर्य देव के जयकारे लगाए और रास्ते भर ठेकुआ महाप्रसाद का वितरण किया गया.शोभायात्रा झूलन सिंह चौक, नीचे बाजार और रामनगर होते हुए केलाघाघ डैम तक पहुंची. वहां आचार्य पंडित श्याम सुंदर मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना करायी. पूजा के उपरांत आरती हुई और भगवान सूर्य की प्रतिमा का जल में विधिवत विसर्जन किया गया.इस अवसर पर समिति के मुख्य सरंक्षक अनूप श्रीवास्तव, अध्यक्ष रामकिशुन केसरी, सचिव राजू ठाकुर, कोषाध्यक्ष तारकेश्वर भारती,सुनील प्रसाद,अनूप प्रसाद,अनूप केशरी,विष्णु दयाल शर्मा,राजू केशरी,अरविंद श्रीवास्तव,प्रकाश केसरी,प्रकाश वर्णवाल, आनंद जायसवाल,जगत सिंह,राजू प्रसाद,भोला प्रसाद, राहुल प्रसाद, कृष्णा भारती, रिंकू राठौर,टाबु ठाकुर, दीपक सिंह,विवेक गुप्ता,अभिषेक केसरी, अमन केसरी, विशाल केसरी,युवराज केसरी,शक्ति राज केसरी,सौर्य केसरी ,रितिक केसरी के अलावा समिति के अन्य सदस्य एवं श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel