17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों व असहायों की मदद ईश्वर की सच्ची सेवा : विधायक

संत पीयूष पर्व सह पल्ली दिवस मनाया गया

संत पीयूष पर्व सह पल्ली दिवस मनाया गया

सिमडेगा.

विधायक भूषण बाड़ा ने बुधवार को सिमडेगा विधानसभा क्षेत्र के पालकोट प्रखंड के संत पीयूष सुंदरपुर चर्च में पल्ली दिवस आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. चर्च परिसर में संत पीयूष पर्व सह पल्ली दिवस धूमधाम से मनाया गया. विधायक ने पल्ली पुरोहित फादर सुशील कुजूर, फादर जॉन केरकेट्टा, फादर विलियम मिंज, फादर सिरिल केरकेट्टा को बुके व उपहार देकर पर्व की बधाई दी. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर सुशील कुजूर की अगुवाई में मिस्सा पूजा की गयी. फादर सुशील ने लोगों को प्रभु यीशु के संदेशों को सुनने और उसे अपने जीवन में उतारने की अपील की. विधायक ने संत पीयूष पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमें संत पीयूष की तरह बनने की जरूरत है. कहा कि गरीब, असहाय व निर्धनों की मदद करना ईश्वर की सच्ची सेवा है. विधायक ने कहा कि परमपिता परमेश्वर सर्वशक्तिमान है. उनकी योजना अद्भुत और निराली है. हम सभी को ईश्वर के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना चाहिए. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने भी पुरोहितों को संत पीयूष पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमें प्रतिदिन ईश्वर की आराधना में समय बिताने की जरूरत है. हर दिन गरीबों की मदद करने की आदत डालें. गरीबों के चेहरे में मुस्कान लाने के लिए हम सभी एक होकर कार्य करेंगे. मौके पर विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, मंडल अध्यक्ष निमरोद एक्का, पूर्व जिला परिषद प्रदीप सोरेंग, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित एक्का, प्रतिमा कुजूर उर्मिला केरकेट्टा, ज्योति लुगून, धर्म बहनें सिस्टर प्रफुलित, सिस्टर मीरा, सिस्टर मेरी, सिस्टर फिलोमिना, सिस्टर शशि, मुखिया ज्योति लकड़ा पंचायत अध्यक्ष जॉन केरकेट्टा, प्रखंड सचिव जैलस लकड़ा, भूषण मिंज, जोलेन कंडुलना, राजू टेटे आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें