कुरडेग. प्रखंड कार्यालय में अंचल अधिकारी किरण डांग के निर्देश पर जनता दरबार लगाया गया. इसमें अंचल निरीक्षक सहदेव महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. जनता दरबार में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गयी. साथ ही मौके पर ही कई लोगों का जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र आदि बनाये गये. साथ ही पारिवारिक लाभ की अनुशंसा की गयी. जमीन संबंधित ऑनलाइन समस्या, लगान रसीद, जमीन नापी को लेकर लोगों ने आवेदन जमा किये.
सड़क सुरक्षा की दिलायी गयी शपथ
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा को लेकर बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा के नेतृत्व में लोगों को शपथ दिलायी गयी. इस दौरान बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा ने सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी तथा यातायात नियमों का पालन करने की बात कही.
पांच बाइक चालकों का कटा चालान
बोलबा. थाना के सामने मंगलवार को पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व एसआइ रामनाथ सिंह ने किया. जांच के दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहनों जांच की गयी. हेलमेट, कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य दस्तावेजों की जांच की गयी. बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल चला रहे पांच चालकों का चालान काटा गया. इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

