बानो. मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग बानो में शनिवार को गेट-टू-गेदर सह फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कंचन सिंह व विशिष्ट अतिथि एसपी एम अर्शी उपस्थित थे. कॉलेज के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नर्सिंग शिक्षा केवल ज्ञान का अर्जन नहीं, बल्कि मानव सेवा का माध्यम है. कार्यक्रम की शुरुआत झारखंडी पारंपरिक नृत्य से हुई. इसके बाद छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समा बांध दिया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानव सेवा का सर्वोच्च साधन है. उन्होंने छात्राओं को लक्ष्य पर केंद्रित रह कर निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी. कहा कि बानो में मदर टेरेसा जैसा उत्कृष्ट नर्सिंग संस्थान होना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. एसपी एम अर्शी ने युवाओं को अनुशासन और मेहनत को जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सफलता उसी को मिलती है, जो चुनौतियों को अवसर के रूप में स्वीकार करता है. कहा कि मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती. कॉलेज निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. छात्राओं से रोगियों के प्रति करुणा, धैर्य और सेवा की भावना बनाये रखने का आह्वान किया. कार्यक्रम में स्वागत गीत, परिचय सत्र और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान बीडीओ बानो नइमुद्दीन अंसारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोरंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर रामानुज वर्मा, थाना प्रभारी मानव मयंक, संस्थान की सचिव निभा मिश्रा, कॉर्डिनेटर रविकांत मिश्रा, जीएनएम प्राचार्या एरेन बेक, एएनएम प्राचार्या निशि डुंगडुंग आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

